• याकूब पर दया दिखाने वाले देश के दुश्मन : शिवसेना

    मुंबई ! शिवसेना का मानना है कि मुंबई में 1993 मे श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में फांसी पर लटकाये गये याकूब मेमन पर दया दिखाने और उसका समर्थन करने वाले देश के दुश्मन हैं।शिव सेना के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा गया कि याकूब मेमन मुंबई में 12 स्थानों पर हुए बम विस्फोट में संलिप्त था...

    सामना के संपादकीय में उठाए सवाल मुंबई !  शिवसेना का मानना है कि मुंबई में 1993 मे श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में फांसी पर लटकाये गये याकूब मेमन पर दया दिखाने और उसका समर्थन करने वाले देश के दुश्मन हैं। शिव सेना के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा गया कि याकूब मेमन मुंबई में 12 स्थानों पर हुए बम विस्फोट में संलिप्त था लेकिन उसे पूरी न्याय प्रक्रिया का सामना करने के 22 वर्ष बाद कल फांसी दी गई। संपादकीय के मुताबिक कुछ लोग मेमन पर दया दिखा रहे हैं लेकिन बम बिस्फोट में जो 257 लोग मारे गये और 700 से अधिक लोग घायल हुए क्या वे कोई कसूरवार थे। एमआईएम के नेता ओवैसी के संबंध में लिखा है कि वह मुसलमानों का पक्ष लें ये तो ठीक है लेकिन आतंकवादियों का समर्थन करना उचित नहीं है क्योंकि ऐसे लोगों की कोई जात नहीं होती। संपादकीय में कहा गया कि याकूब मेमन के पक्ष में जिन 50 लोगों ने पत्र में हस्ताक्षर किया है उनमें से किसी का कोई पारिवारिक सदस्य बम विस्फोट में नहीं मारा गया इसलिए वे इस तरह का समर्थन कर रहे हैं ।यदि उनके घर का कोई सदस्य दुर्भाग्यवश विस्फोट में मारा गया होता तो उनके विचार कुछ और होते। संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान में छुपे मुख्य गुनहगार याकूब के भाई टाइगर मेमन और कुख्यात अंडरवल्र्ड डान दाउद इब्राहिम को भारत लाकर उन्हें भी दंड देना चाहिए।


अपनी राय दें