• 'मोदी के अहंकार की भेंट चढ़ रही संसद'

    नई दिल्ली ! संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। आज भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने व्यापमं घोटाला और ललित मोदी मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि सरकार इसके लिए गंभीर नहीं है...

    संसद में फिर हुआ संग्राम  सरकार संसद को चलाने के लिए गंभीर नहीं है। संसद को चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है और उसका दायित्व है कि सदन सुचारू रूप से चले : आनंद शर्मा  नई दिल्ली !   संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। आज भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने व्यापमं घोटाला और ललित मोदी मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि सरकार इसके लिए गंभीर नहीं है और अहंकार से भरे मोदी के विपक्ष की मांग पर ध्यान नहीं देने के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में आरोप लगाया कि  मोदी और उनकी सरकार संसद की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना था कि सरकार संसद को चलाने के लिए गंभीर नहीं है।  उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग पर  मोदी को मौन व्रत तोड़कर संसद चलाने का रास्ता साफ करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि वह अपने अहंकार के कारण चुप्पी साधे हैं।


अपनी राय दें