• गंगा का जलस्तर बढ़ने से 31 अगस्त तक नावों के परिचालन पर प्रतिबंध

    वाराणसी। वाराणसी में लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से तटीय इलाकों के निवासियों को सर्तक रहने की सलाह के साथ ही नावों के परिचालन पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर आगामी 31 अगस्त तक नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं नाव जब्त करने के आदेश दिये गये हैं। जल पुलिस के अलावा तटीय इलाकों के सभी थाना प्रभारियों को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।...

    वाराणसी वाराणसी में लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से तटीय इलाकों के निवासियों को सर्तक रहने की सलाह के साथ ही नावों के परिचालन पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर आगामी 31 अगस्त तक नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं नाव जब्त करने के आदेश दिये गये हैं। जल पुलिस के अलावा तटीय इलाकों के सभी थाना प्रभारियों को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को सतर्क रहने और छुट्टी पर नहीं जाने की सलाह दी गयी है। गौरतलब है कि जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के घाटों के बीच आपसी संपर्क टूट गया है। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध सहित अन्य घाटों पर नियमित तौर पर होने वाली गंगा आरती तथा असि घाट पर होने वाले सुबह-ए-बनारस कार्यकम के अलावा राजा हरिश्चंद्र एवं मणिकर्णिका घाटों पर शवदाह का स्थान भी बदलना पड़ा है। 


अपनी राय दें