• बोतल बंद पानी नियोर में सीमा से अधिक फ्लोराइड पाया गया

    असम में गुरुवार को अन्नपूर्णा चिली सॉस और बोतलबंद पानी नियोर पर तत्काल प्रभाव से 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें सीमा से अधिक रसायन पाए जाने पर यह प्रतिबंध लगाया गया।...

    असम में अन्नपूर्णा चिली सॉस, नियोर पेय जल पर प्रतिबंध

    गुवाहाटी| यदि आप बोतलबंद पानी यह सोचकर पी रहे हैं कि इससे आपको स्वच्छ व शुद्ध जल मिलेगा, तो अपने इस वहम को निकाल दें। एक बोतलबंद पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है।

    असम में गुरुवार को अन्नपूर्णा चिली सॉस और बोतलबंद पानी नियोर पर तत्काल प्रभाव से 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें सीमा से अधिक रसायन पाए जाने पर यह प्रतिबंध लगाया गया।

    एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया, "असम सरकार के खाद्य विश्लेषक और गाजियाबाद के रेफरल फूड लैबोरेअरी की रपट मिलने के बाद असम सरकार ने तत्काल प्रभाव से अन्नपूर्णा चिली सॉस और बोतलबंद पानी नियोर पर 30 दिनों की शुरुआती अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।"


    बयान में कहा गया है कि असम की कंपनी सतेज एग्रो प्रोडक्ट्स के अन्नपूर्णा चिली सॉस में सीमा से अधिक बेंजोइक एसिड पाया गया।

    बयान के मुताबिक, असम की एक अन्य कंपनी ब्लू बेल एंटरप्राइज के बोतल बंद पानी नियोर में सीमा से अधिक फ्लोराइड पाया गया है।

अपनी राय दें