• फर्जी टीकाकरण प्रमाणपत्र घोटाले का भंडाफोड़ तीन गिरफ्तार.

    हैदराबाद ! तेलंगाना में हैदराबाद के उपनगर नारायणगुडा की पुलिस ने आज एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर फर्जी अंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण प्रमाणपत्र घोटाले का भंडाफोड किया । गिरोह के कब्जे से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के काम आने वाली फर्जी स्टाम्प, प्रमाणपत्र और अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।...

    हैदराबाद  !  तेलंगाना में हैदराबाद के उपनगर नारायणगुडा की पुलिस ने आज एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर फर्जी अंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण प्रमाणपत्र घोटाले का भंडाफोड किया । गिरोह के कब्जे से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के काम आने वाली फर्जी स्टाम्प, प्रमाणपत्र और अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। हैदराबाद शहर पुलिस उपायुक्त(मध्य जोन) वी बी कमलाशन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नारायणगुडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेटिंव मेडिसीन के चिकित्सा अधिकारी कर्नल लावण्या ने पुलिस में रिपोर्ट में लिखाई थी कि कटपल्ली राजेश नाम के व्यक्ति को नकली टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी किया गया है जिस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किये गये हैं। उन्होंने एक पूर्व कर्मचारी पर शक जताया । उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिये गठित पुलिस के विशेष दल ने आवश्यक छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मंसूराबाद निवासी एक व्यवसायी डी श्रीनिवास के घर छापा मारा गया। छापे के दौरान वहां से भारी मात्रा में फर्जी स्टाम्प, प्रिंटेड यलो बुक, स्टाम्प पैड, हरी स्याही वाले पेन बरामद किया गया जिसका उपयोग फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के लिये किया जाता था। श्रीनिवास की निशानदेही पर पुलिस ने दो स्टाम्प विक्रेता एस प्रकाश और पी आनंद को गिरफ्तार कर लिया।


अपनी राय दें