• निरंतर संकट उत्पन्न कर रहे हैं केजरीवाल: माकन

    नई दिल्ली ! दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वे निरंतर संकट उत्पन करने में जुटे हुए है। माकन ने कहा कि संयुक्त कॉडर नियंत्रण प्राधिकरण (जेसीसीए) की बैठक में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि का शामिल नहीं होना इसका नवीनतम उदाहरण है।...

    नई दिल्ली !   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वे निरंतर संकट उत्पन करने में जुटे हुए है। माकन ने कहा कि संयुक्त कॉडर नियंत्रण प्राधिकरण (जेसीसीए) की बैठक में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि का शामिल नहीं होना इसका नवीनतम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को यह बैठक होनी थी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 23 जुलाई को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस बैठक में दिल्ली की तरफ से प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई। हालांकि उनके इस अनुरोध को इस आधार पर नामंजूर कर दिया कि कोई राजनीतिज्ञ इस प्राधिकरण का सदस्य नहीं हो सकता क्योंकि यह केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का प्रशासनिक ढ़ाचा है। इसलिए दिल्ली सरकार को अपने मुख्य सचिव को भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि बैठक में दिल्ली सरकार की तरफ से कोई शामिल नहीं हुआ जिससे की राज्य सरकार की तरफ से यह बात रखी जा सके की उन्हें कौन से अधिकारी चाहिए। माकन ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली सरकार की तरफ से इस तरह का संकट पैदा किया गया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर रमेश नेगी को लाने, मुख्य कार्यकारी सचिव के पद पर शंकुतला गैमलिन की नियुक्ति और दिल्ली महिला आयेाग के अध्यक्ष पद पर स्वाती मालीवाल को लेकर भी  केजरीवाल ऐसा ही संकट खड़ा कर चुके हैं।


     

अपनी राय दें