• जीएसटी पर कांग्रेस के रूख से देश को नुकसान: जेटली

    नई दिल्ली। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस के रूख की आलोचना करते हुए कहा कि यह विधेयक पारित नहीं होने से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में संसद में व्यवधान के कारण जीएसटी विधेयक के बारे में पूछे गए...

    नई दिल्ली। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस के रूख की आलोचना करते हुए कहा कि यह विधेयक पारित नहीं होने से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में संसद में व्यवधान के कारण जीएसटी विधेयक के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश को इस विधेयक की बहुत अधिक आवश्यकता है। खुद कांग्रेस ही अपनी सरकार के दौरान यह विधेयक लाई थी लेकिन अब वह संसद में व्यवधान के कारण इसे पारित नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पारित नहीं होने के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है और कांग्रेस को देश को यह बताना चाहिए कि वह संसद को क्यों नहीं चलने दे रही। उल्लेखनीय है कि ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस के हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र में कामकाज नहीं हो सका है।


     

अपनी राय दें