• जेल से निकाला गया याकूब मेमन का शव, मुंबई ले जा रहा परिवार

    नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम किया और अंडरटेकिंग लेने के बाद जेल प्रशासन ने शव परिवार को सौंप दिया है। पहले खबर आई थी कि जेल प्रशासन ने शव परिवार को सौंपने से इंकार कर दिया था।...

     

    नई दिल्ली। 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई।

    सुबह सात बजे याकूब को फांसी के फंदे पर लटकाया गया और सात बज कर 10 मिनट पर उसके मृत शरीर को नीचे उतारा गया।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम किया और अंडरटेकिंग लेने के बाद जेल प्रशासन ने शव परिवार को सौंप दिया है।

    पहले खबर आई थी कि जेल प्रशासन ने शव परिवार को सौंपने से इंकार कर दिया था।


    शव लेने के लिए याकूब के दोनों भाई (सुलेमान और उस्मान) नागपुर की जेल पहुंचे थे।

    याकूब की फांसी को लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 10.30 बजे विधानसभा में बयान देंगे।

    जेल से निकाला गया याकूब मेमन का शव।

    शव एयरपोर्ट ले जा रहा है परिवार। इंडिगो की फ्लाइट से ले जाया जाएगा मुंबई।

    मुंबई के माहिम में याकूब के घर के बाहर रैपिड एक्शन के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

अपनी राय दें