• हिंद महासागर में मिला मलबा हो सकता है एमएच 370 का

    वाशिंगटन ! अमेरिका के हवाई सुरक्षा जांचकर्ताओं ने हिंद महासागर में विमान के मलबे को ढूढा हैं जोकि पिछले साल गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 (बोइंग 777) का हो सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं की दल जिसमें बोइंग हवाई सुरक्षा के जांचकर्ता भी शामिल है...

    वाशिंगटन !   अमेरिका के हवाई सुरक्षा जांचकर्ताओं ने हिंद महासागर में विमान के मलबे को ढूढा हैं जोकि पिछले साल गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 (बोइंग 777) का हो सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं की दल जिसमें बोइंग हवाई सुरक्षा के जांचकर्ता भी शामिल है हिंद महासागर में मिले मलबे काे बोइंग 777 विमान के पिछले हिस्से के भाग के रूप में की है।  पिछले वर्ष आठ मार्च को 239 यात्रियों और चालक दल के साथ एमएच 370 कुआलालंपुर से बेजिंग के उडान भरा था अौर इस दौरान संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया था। 


अपनी राय दें