• याकूब मेमन की फांसी पर रोक लगाने के लिए रात 2 बजे सुनवाई !

    याकूब मेमन के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में फिर से अर्जी देकर फांसी की सजा पर 14 दिनों तक रोक की मांग की है. चीफ जस्टिस बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि 2 बजे सुनवाई कर सकते हैं....

    नई दिल्ली। याकूब मेमन के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में फिर से अर्जी देकर फांसी की सजा पर 14 दिनों तक रोक की मांग की है.

    चीफ जस्टिस बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि 2 बजे सुनवाई कर सकते हैं.

    एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक याकूब मेमन के वकील ने मांग की है कि उसकी फांसी की सजा पर 14 दिनों की रोक लगाई जाए. उनका मानना है कि दया याचिका खारिज करते वक्त नए तथ्यों पर विचार नहीं हुआ.


    खबरों के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण चीफ जस्ट‍िस के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं.

    इससे पहले दया याचिका पर गृह मंत्रालय की ओर से राय बताने खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे.

अपनी राय दें