• कलाम का पार्थिव शरीर रामेश्वरम ले जाया गया

    नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर आज विमान से उनके पैतृक स्थान रामेश्वरम (तमिलनाडु) ले जाया जा रहा है। दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कलाम को अंतिम विदाई देने के लिए कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। उनका पार्थिव शरीर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सी-130 जे सुपर हक्र्युलीस विमान से रामेश्वर ले जाया जा रहा है। भारत के 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले कलाम का पार्थिव शरीर उनके आधिकारिक आवास 10, राजाजी मार्ग से विशेष बग्घी में हवाईअड्डे तक लाया गया।...

    नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर आज विमान से उनके पैतृक स्थान रामेश्वरम (तमिलनाडु) ले जाया जा रहा है। दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कलाम को अंतिम विदाई देने के लिए कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। उनका पार्थिव शरीर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सी-130 जे सुपर हक्र्युलीस विमान से रामेश्वर ले जाया जा रहा है। भारत के 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले कलाम का पार्थिव शरीर उनके आधिकारिक आवास 10, राजाजी मार्ग से विशेष बग्घी में हवाईअड्डे तक लाया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने बताया कि कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली से मदुरै ले जाया जाएगा और वहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर में दोपहर इसे रामेश्वर ले जाया जाएगा। रामेश्वरम में कलाम के पार्थिव शरीर को शाम सात बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार पूर्वाह्न् 11 बजे किया जाएगा।


     

अपनी राय दें