• दिल्ली सरकार कलाम के सम्मान में अपने विज्ञापन हटाएगी

    नई दिल्ली | दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के सम्मान में होर्डिग व टेलीविजन से अपने सभी विज्ञापनों को वापस लेने का फैसला लिया। दिल्ली सरकार के एक बयान के मुताबिक, "दिल्ली सरकार ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में अपने सभी विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया है।"...

    नई दिल्ली | दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के सम्मान में होर्डिग व टेलीविजन से अपने सभी विज्ञापनों को वापस लेने का फैसला लिया। दिल्ली सरकार के एक बयान के मुताबिक, "दिल्ली सरकार ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में अपने सभी विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया है।" यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विज्ञापनों को कब हटाया जाएगा। शिलांग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ने से कलाम का सोमवार को निधन हो गया था। वह 83 वर्ष के थे।  


अपनी राय दें