• शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 102 अंक नीचे

    मुंबई ! देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.15 अंकों की गिरावट के साथ 27,459.23 पर और निफ्टी 24.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.83 अंकों की तेजी के साथ 27,630.21 पर खुला और 102.15 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 27,459.23 पर बंद हुआ।...

    मुंबई !   देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.15 अंकों की गिरावट के साथ 27,459.23 पर और निफ्टी 24.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.83 अंकों की तेजी के साथ 27,630.21 पर खुला और 102.15 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 27,459.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,676.65 के ऊपरी और 27,416.39 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। भेल (2.24 फीसदी), एनटीपीसी (2.05 फीसदी), हिंडाल्को (1.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.10 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (2.85 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.84 फीसदी), एचडीएफसी (2.30 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.11 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.90 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.10 अंकों की तेजी के साथ 8,371.10 पर खुला और 24.00 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,397.40 के ऊपरी और 8,321.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 20.02 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.00 पर और स्मॉलकैप 20.18 अंकों की गिरावट के साथ 11,522.93 पर बंद हुआ। बीएसईके 12 में से तीन सेक्टरों -पूंजीगत वस्तु (0.52 फीसदी), बैंकिंग (0.43 फीसदी) और बिजली (0.43 फीसदी)- में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.72 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.87 फीसदी), धातु (0.73 फीसदी), वाहन (0.69 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.45 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,351 शेयरों में तेजी और 1,396 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।


अपनी राय दें