• व्यापमं घोटाला : एक और मौत सीबीआई जांच के दायरे में

    भोपाल ! सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओ.पी. शुक्ला सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं एक आरोपी की मौत को भी प्राथमिकी जांच में ले लिया है। ...

    भोपाल !   सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओ.पी. शुक्ला सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं एक आरोपी की मौत को भी प्राथमिकी जांच में ले लिया है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, व्यापमं ने वर्ष 2013 में 'कंबाइंड असिस्टेंट प्रोग्रामर, आईटी ऑपरेटर, डाटा इंटी ऑपरेटर एंड कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा' में हुई गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में व्यापमं के तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओ.पी. शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और व्यापमं का सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सीबीआई ने ग्वालियर के आनंद नगर निवासी ललित कुमार की मौत को भी जांच में लिया है। ललित कुमार की 16 जनवरी 2015 में मुरैना में अस्वाभाविक मौत हो गई थी। ललित कुमार ग्वालियर में दर्ज एक मामले में आरोपी था। उसकी मौत का प्रकरण नौरोजाबाद थाने में दर्ज किया गया था।


अपनी राय दें