• याकूब मेमन के लिए जस्टिस काटजू को अब नहीं बची कोई उम्मीद

    नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को अब याकूब मेमन के प्रति कोई आशा नहीं बची है। जस्टिस मार्कण्डेय काटजूने कहा है कि बहुत से लोग सर्वोच्च न्यायालय से आज याकूब मेमन के लिए कुछ राहत की आशा कर रहे हैं, लेकिन मुझे कोई आशा नहीं है। याचिका निश्चित रूप से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कारिज कर दी जाएगी।...

    नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को अब याकूब मेमन के प्रति कोई आशा नहीं बची है। जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने कहा है कि बहुत से लोग सर्वोच्च न्यायालय से आज याकूब मेमन के लिए कुछ राहत की आशा कर रहे हैं, लेकिन मुझे कोई आशा नहीं है। याचिका निश्चित रूप से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कारिज कर दी जाएगी। जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अपने पेसबुक पेज पर लिखा है कि भारत के राष्ट्रपति पहले ही याकूब मेमन की दया याचिका को खारिज कर चुके हैं, और यदि किसी ने अन्य याचिका दाखिल की है तो वह भी खारिज कर दी जाएगी। इसलिए याकूब मेमन, जिसे मैं विश्वास करता हूं कि वह बेकसूर है, 30 जुलाई को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा। जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने कहाआज देश के प्रचलित सांप्रदायिक माहौल में बहुसंख्यकों के एक बड़े हिस्से में अल्पसंख्यकों की रक्तपिपासा बहुत मजबूत है।


अपनी राय दें