• सोमालिया के होटल में हुए बम धमाके में 20 की मौत

    मोगादिशु ! सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकवादी संगठन अल सबाब द्वारा एक होटल में किये गये आत्मघाती कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है जबकि 21 अन्य घायल हो गये है।...

    मोगादिशु !  सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकवादी संगठन अल सबाब द्वारा एक होटल में किये गये आत्मघाती कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है जबकि 21 अन्य घायल हो गये है। एंबुलेंसकर्मी अब्दीकादिर हुसैन ने कहा, “ होटल पर हुए हमले में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 21 अन्य घायल भी हो गये हैं जिसमें कुछ की हालत गंभीर है।” पुलिस अधिकारी मेजर नूर ओसोबले ने बताया एक कार में रखे बम से होटल के दरवाजे के पास धमाका हुआ है जिससे काफी नुकसान हुआ है। अल सबाब के सैन्य अभियान के प्रवक्ता शेख अब्दियासिस अबू मुसाब ने कहा कि यह घटना अलसबाब पर अफ्रीकन संघ की फौजें और सोमालिया सरकार द्वारा अल सबाब पर हुए हवाई हमले का जवाब है। अल सबाव ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।


अपनी राय दें