• अल सबाब के हमले में सांसद समेत तीन की मौत

    मोगादिशु ! सोमालियाई आतंकवादी संगठन अल सबाब द्वारा राजधानी मोगादिशु में आज किये गये दो हमले में एक सांसद, उसके एक अंगरक्षक और प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी की मौत हो गयी।अल सबाब के प्रवक्ता शेख अब्दियासिस अबू मूसाब ने कहा कि मोगादिशु के मदीना जिले में हुई हत्याओं के लिए अल सबाब जिम्मेदार है।...

    मोगादिशु !   सोमालियाई आतंकवादी संगठन अल सबाब द्वारा राजधानी मोगादिशु में आज किये गये दो हमले में एक सांसद, उसके एक अंगरक्षक और प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी की मौत हो गयी। अल सबाब के प्रवक्ता शेख अब्दियासिस अबू मूसाब ने कहा कि मोगादिशु के मदीना जिले में हुई हत्याओं के लिए अल सबाब जिम्मेदार है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहला हमला बंदूकधारी व्यक्ति द्वारा आज सुबह सरकारी अधिकारियों पर किया गया। हमले के बाद वह फरार हो गया। इस हमले में एक अधिकारी की मौत हो गयी। इसके बाद दोपहर में दूसरा हमला हुआ जिसमें सांसद अब्दुल्लाही हुसैन और उसके एक अंगरक्षक की मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि अलकायदा से जुड़े इस्लामिक संगठन को अफ्रीकन यूनियन के शांति सैनिकों द्वारा 2011 में खदेड़ा गया था किंतु इसके बाद भी उसके हमले लगातार जारी हैं। यह समूह सोमालिया में राजनितिज्ञों और अधिकारियों को निशाना बनाते रहे हैं। इसके अलावा ये पड़ोसी केन्या में भी हमले करते रहे हैं। अप्रैल में अल सबाब ने गैरिसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में हमले कर 148 लोगों की हत्या कर दी थी।


अपनी राय दें