• कब सुधरेगी किसानों की आर्थिक दशा,वर्ष 2014 में 5500 किसानों ने की खुदकुशी

    नई दिल्ली ! देश में पिछले वर्ष कुल 5,650 किसानों ने खुदकुशी की और महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ऊपर रहा। आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा हुआ। महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक किसानों द्वारा खुदकुशी के मामले सामने आए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की शुक्रवार को जारी...

    नई दिल्ली !   देश में पिछले वर्ष कुल 5,650 किसानों ने खुदकुशी की और महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ऊपर रहा। आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा हुआ। महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक किसानों द्वारा खुदकुशी के मामले सामने आए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की शुक्रवार को जारी  'दुर्घटना एवं खुदकुशी के कारण भारत में 2014 में हुई मौतेंÓ रिपोर्ट के अनुसार खुदकुशी करने वाले 5,650 किसानों में 5,178 पुरुष और 472 महिलाएं शामिल हैं।आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2,568 किसानों ने आत्महत्या की, जो किसानों द्वारा पूरे देश में की गई कुल खुदकुशी का 45.5 प्रतिशत रहा। तेलंगाना (15.9 प्रतिशत) में 898 किसानों द्वारा जबकि छत्तीसगढ़ (14.6 प्रतिशत) में 826 किसानों ने खुदकुशी की।  एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला किसानों द्वारा खुदकुशी के मामले में तेलंगाना (31.1 प्रतिशत) सबसे ऊपर रहा। किसानों द्वारा खुदकुशी के पीछे दिवालिया होना या कर्ज न चुका पाना तथा पारिवारिक कारण मुख्य रहे। फसल नष्ट होने तथा बीमारी के चलते भी किसानों ने खुदकुशी की। आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या करने वाले किसानों में 30-60 आयुवर्ग के किसानों की संख्या सर्वाधिक 65.75 प्रतिशत रही, जबकि 18 से कम आयु के किसानों द्वारा खुदकुशी के कुल 59 मामले सामने आए। पिछले वर्ष हर घंटे 15 लोगों ने खुदकुशी की, हालांकि 2013 की अपेक्षा इसमें कमी आई। 2013 में जहां 1,34,799 लोगों ने खुदकुशी थी, वहीं 2014 में यह संख्या घटकर 1,31,666 हो गई। इस मामले में भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर रहा। महाराष्टï्र में पिछले वर्ष कुल 16,307 लोगों ने खुदकुशी, जबकि तमिलनाडु में 16,122 और पश्चिम बंगाल में 14,310 लोगों ने खुदकुशी की। शहरों की बात की जाए तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 177 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। भोपाल में 2013 (384) की अपेक्षा 2014 में 1064 लोगों ने खुदकुशी की। उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुदकुशी के मामले में सर्वाधिक 78.7 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। 2013 में 648 लोगों की अपेक्षा कानपुर में 2014 में 138 लोगों ने खुदकुशी की।


अपनी राय दें