• यूनेस्को ने की भारतीय पत्रकार की मौत की जांच की मांग

    न्यूयार्क ! संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।सुश्री बोकोवा ने कहा,“मैं अक्षय के परिजनों, उनके मित्रों तथा सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं ...

    न्यूयार्क !  संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है। सुश्री बोकोवा ने कहा,“मैं अक्षय के परिजनों, उनके मित्रों तथा सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं आैर अधिकारियों से उनकी मौत की जांच की अपील करती हूं।” उन्होंने कहा कि कानून के अंतर्गत लोगों को सूचना प्राप्त करने का अधिकार है, अत: अक्षय की मौत के कारणों के बारे में भी पूरी जांच कर सही स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्टर अपने पेशे से संबंधित ड्यूटी सुरक्षा के माहौल में कर सकें इसके लिए अपराध करने वालों को दंडित कर सुरक्षा का वातावरण बेहतर बनाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अक्षय मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से जुड़े मौत के एक मामले की मलुमात हासिल करने के लिए झाबुआ गए थे जहां चार जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी।


अपनी राय दें