• व्यापमं घोटाले : पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की जांच प्रक्रिया शुरू

    भोपाल ! मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार देर शाम दो और मामलों में प्राथमिकी दर्ज की और पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, देर शाम सीबीआई ने पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती 2013, पीएमटी 2009 में हुई गड़बड़ियों को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की।...

    भोपाल !   मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार देर शाम दो और मामलों में प्राथमिकी दर्ज की और पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, देर शाम सीबीआई ने पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती 2013, पीएमटी 2009 में हुई गड़बड़ियों को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की। इस तरह सीबीआई व्यापमं मामले में अब तक कुल 10 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित आरक्षक भर्ती में गड़बड़ियां हुई थीं। इस मामले में एसटीएफ ने 18 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने भी इन सभी पर प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह पीएमटी 2009 के मामले में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने शुक्रवार को कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की। नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत को हत्या मानकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पीएमटी 2010 में दो मामले दर्ज किए गए। सीबीआई ने पत्रकार अक्षय सिंह की मौत मामले में भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में उस समय रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गई थी, जब वह नम्रता डोमर मामले पर रपट तैयार करने वहां गए थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई से अनुरोध किया था।


अपनी राय दें