• सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो व्यापमं मामले की जांच : कांग्रेस

    भोपाल ।​ कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से जुड़े मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की आज यहां मांग की। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 16 जुलाई को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान भी किया। कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि व्यापमं मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा, "न सिर्फ व्यापमं में हुई गड़बड़ी की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए, बल्कि इस मामले में हुई मौतों और इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों की भी जांच कराई जाए। ...

    भोपाल ।​ कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से जुड़े मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की आज यहां मांग की। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 16 जुलाई को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान भी किया। कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि व्यापमं मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा, "न सिर्फ व्यापमं में हुई गड़बड़ी की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए, बल्कि इस मामले में हुई मौतों और इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों की भी जांच कराई जाए। इससे कम कांग्रेस को कुछ भी स्वीकार नहीं होगा।" इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वह इस मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय को पत्र लिखने जा रहे हैं।  मोहन प्रकाश ने शिवराज के इस कदम पर कहा, "यह सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का हथकंडा है।" उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 16 जुलाई को मध्य प्रदेश बंद का निर्णय लिया गया है और इसमें सभी दलों और संगठनों से सहयोग मांगा जाएगा, क्योंकि यह आम जनता से जुड़ा मामला है।


अपनी राय दें