• टर्की के विमान में नहीं मिला बम

    नई दिल्ली। टर्किश एयरलाइंस के विमान में बम होने की खबर के बाद विमान को आपात स्थिति में दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया है। बम की खबर के चलते एनएसजी सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। कार्गो की जांच के काम में एनएसजी की टीम को लगाया गया और एयरपोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि विमान में मौजूद सभी यात्रियों को उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां अापसी समन्वय और सूझबूझ के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा टर्किश एयरलाइंस के विमान को दूसरे विमानों से उचित दूरी पर उतारा गया है।...

    नई दिल्ली। टर्किश एयरलाइंस के विमान में बम होने की खबर के बाद विमान को आपात स्थिति में दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया है। बम की खबर के चलते एनएसजी सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। कार्गो की जांच के काम में एनएसजी की टीम को लगाया गया और एयरपोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि विमान में मौजूद सभी यात्रियों को उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां अापसी समन्वय और सूझबूझ के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा टर्किश एयरलाइंस के विमान को दूसरे विमानों से उचित दूरी पर उतारा गया है। आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्किश विमान के उतरते ही विमान को एक खाली इलाके में ले जाया गया और लगभग 150 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्रियों के सामान की पूरी जांच के बाद विमान की भी गहन तलाशी ली गई। कार्गो की जांच के काम में एनएसजी की टीम को लगाया है। बम होने की अफवाह के चलते यात्रियों के कार्गो सामान की स्क्रिीनिंग की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक विमान से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दमकल की गाड़ियां, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड तथा डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं।सूत्रों के मुताबिक विमान के क्रू मेंबर ने देखा कि, बाथरूम के शीशे पर लिपिस्टिक लिखा हुआ था कि कार्गो में बम रखा हुआ है। इसी के बाद विमान को दिल्ली में उतारा गया।

     


     

अपनी राय दें