• शिवराज सीबीआई जांच के लिए तैयार

    भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार सीधे सीबीआई जांच का आदेश नहीं दे सकती। वो इसके लिए हाई कोर्ट से अपील करेगी। आज प्रेस वार्ता में संवादाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया। ...

    भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार सीधे सीबीआई जांच का आदेश नहीं दे सकती। वो इसके लिए हाई कोर्ट से अपील करेगी। आज प्रेस वार्ता में संवादाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए सीधे आदेश तो नहीं दे सकते, लेकिन इसकी अपील जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हाई कोर्ट से निवेदन करेंगे कि इस केस की सीबीआई जांच की मंजूरी दी जाए। चौहान ने कहा कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए, उनका व्यापमं से कोई लेना-देना नहीं, उनका मकसद है मुझे काम न करने देना, छवि खराब करना। व्यापमं मामले में अबतक 46 लोगों का मौत हो चुकी है।


अपनी राय दें