• सुप्रीम कोर्ट में व्‍यापमं घोटाले से जुड़़ी छह याचिकाओं पर सुनवाई नौ जुलाई को

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट व्यापमं घोटाला मामले में अपनी निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट इसकी सुनवाई नौ जुलाई को करेगा। इस दिन कोर्ट छह याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें से दो राज्यपाल को हटाए जाने को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय, सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी, प्रशांत पांडेय, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने याचिका दाखिल की है। ...

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट व्यापमं घोटाला मामले में अपनी निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट इसकी सुनवाई नौ जुलाई को करेगा। इस दिन कोर्ट छह याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें से दो राज्यपाल को हटाए जाने को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय, सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआइ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी, प्रशांत पांडेय, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने याचिका दाखिल की है। इसके साथ ही एक अन्य याचिका पर भी नौ को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की एक के बाद एक मौतें हो रही हैं। अब तक कथित तौर पर 45 मौतें हो चुकी हैं। कल भी घोटाले से जुड़े एक पुलिस कांस्टेबल रमाकांत पांडेय ने आत्महत्या कर ली। व्यापमं के तहत राज्य में प्री-मेडिकल टेस्ट, प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट और कई सरकारी नौकरियों की परीक्षा होती है। यह एक मंडल के रूप में काम करता है। लेकिन व्यापमं परीक्षा घोटाले में तब्दील तब हो गई जब संविदा शिक्षक वर्ग-1 और वर्ग-2 और मेडिकल परीक्षा में ऐसे लोगों को पास किया गया जिनमें परीक्षा में बैठने तक की योग्यता नहीं थी। जिसके चलते सरकारी नौकरियों में करीब हजार से ज्यादा की और मेडिकल परीक्षा में करीब 500 से ज्यादा भर्तियां शक के घेरे में हैं।


अपनी राय दें