• देशभर मेंं बारिश ने बरसाई आफत

    नई दिल्ली/लखनऊ /देहरादून । राजधानी दिल्ली समेत देश के के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश देखने को मिली। बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कई लोगों की जिंदगियों को निगल लिया है। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव व यातायात की समस्या काफी बढ़ गई है।...

    राजधानी दिल्ली में भारी बारिश, राहत के साथ आफत  उत्तर प्रदेश में पांच लोगों की मौत  अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित नई दिल्ली/लखनऊ /देहरादून । राजधानी दिल्ली समेत देश के के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश देखने को मिली। बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कई लोगों की जिंदगियों को निगल लिया है। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव व यातायात की समस्या काफी बढ़ गई है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 100 साल बाद जुलाई में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश से पांच लोगों की मौत हो गई और उत्तराखंड में भी ‘चार धाम’ तीर्थयात्रा पर बारिश की मार पड़ी उत्तर प्रदेश के संभल में बारिश के दौरान खेल रहे तीन बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई और भारी बारिश के कारण दो लोगों की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई साथ ही अगले 48 घंटे में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।


     

अपनी राय दें