• कुत्तों ने खाया नवजात शिशु , झारखंड सरकार को नोटिस

    नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड के रांची में आवारा कुत्तों द्वारा सरकारी अस्पताल में एक नवजात शिशु को खाने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य सचिव तथा रांची के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोेग के आज यहां जारी वक्तव्य के अनुसार उसने इस आशय की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हु...

    नयी दिल्ली !  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड के रांची में आवारा कुत्तों द्वारा सरकारी अस्पताल में एक नवजात शिशु को खाने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य सचिव तथा रांची के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोेग के आज यहां जारी वक्तव्य के अनुसार उसने इस आशय की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर अधिकारियों से चार सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग के अनुसार यह घटना गत 28 जून को रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई। अस्पताल के अधिकारी यह कहकर इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह घटना अस्पताल से बाहर हुई है हालांकि मीडिया में आई रिपोर्टों में अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के हवाले से कहा गया है कि कुत्ते शिशु को अस्पताल से ही उठाकर ले गये थे। आयोग ने रिपोर्टों के हवाले से यह भी कहा है कि प्रसूति विभाग की नर्सों ने ऐसे संकेत दिये हैं कि एक शिशु और उसकी मां बच्चे को जन्म देने के बाद से लापता हैं। इससे अस्पताल में सुरक्षा और मरीजों को छुट्टी देने की व्यवस्था पर सवाल उठते हैं।


अपनी राय दें