• उप्र : मुरादाबाद में नाव पलटी, 3 मरे, कई लापता

    लखनऊ / मुरादाबाद ।​ उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के पदियानंगला गांव में ढेला नदी पार करते समय नाव पलटने से आठ लोग डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया। गोताखोर तीन अन्य लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे शाने अली (40) परिवार के साथ टांडा तहसील के खसिया कोड़ा स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। नदी के बीच में धार तेज होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पलट गई।...

    लखनऊ / मुरादाबाद ।​ उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के पदियानंगला गांव में ढेला नदी पार करते समय नाव पलटने से आठ लोग डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया। गोताखोर तीन अन्य लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे शाने अली (40) परिवार के साथ टांडा तहसील के खसिया कोड़ा स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। नदी के बीच में धार तेज होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पलट गई। पुलिस के मुताबिक, नदी के दूसरे किनारे पर खड़े लोगों के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे किसान भागकर आ गए। लोगों ने नदी में कूदकर सैयदा और उसके चार वर्षीय बेटे अदनान को बचा लिया। बाकी की तलाश शुरू हो गई।  खबर मिलते ही जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन और गांव के गोताखोरों की मदद से शाने अली, अफान के साथ पाल सिंह का शव ढूंढ लिया गया। गोताखोर तीन लोगों की तलाश में लगे हुए हैं।


अपनी राय दें