• बिहार : जद (यू) का दावा, 40 लाख घरों में दी दस्तक

    पटना । बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने आज दावा किया कि पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं ने अपने कार्यक्रम 'हर घर दस्तक' के तहत अब तक राज्य के 40 लाख से ज्यादा घरों पर दस्तक दी है और इस पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज बताया, "दो जुलाई से प्रारंभ 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत अब तक 40 लाख से ज्यादा घर के 1.20 करोड़ मतदाताओं से संवाद हो चुका है।...

    पटना  बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने आज दावा किया कि पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं ने अपने कार्यक्रम 'हर घर दस्तक' के तहत अब तक राज्य के 40 लाख से ज्यादा घरों पर दस्तक दी है और इस पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज बताया, "दो जुलाई से प्रारंभ 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत अब तक 40 लाख से ज्यादा घर के 1.20 करोड़ मतदाताओं से संवाद हो चुका है। जद (यू) का लक्ष्य एक करोड़ घर और तीन करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने की है।" सिंह ने कहा कि 'हर घर दस्तक' के साथ बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि देश में यह पहली बार है कि कोई दल अपने विकास कार्यक्रमों को लेकर घर-घर जा रही है और लोगों से उनकी समस्या पूछ रही है।  उन्होंने कहा कि लोग शिक्षा और बिजली व्यवस्था में सुधार और सड़कों के निर्माण को स्वीकार करते हैं, लेकिन कई समस्याएं जस की तस हैं। उल्लेखनीय है कि दो जुलाई से शुरू 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम का पहला चरण 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 से 31 जुलाई तक राज्यभर में चलाया जाएगा। 


अपनी राय दें