• अपने बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दी

    भोपाल। व्यापमं घोटाले के आरोपियों की रहस्यमय मौत को कवर करने गए एक चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवेदनहीन बयान दिया है। बाद में वे उपहासस्वरूप हंसे भी। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली। झाबुआ में कल कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडियाकर्मियों ने पत्रकार की मौत पर सवाल किए तो उन्होंने संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए ठहाके लगाए और कहा कि पत्रकार-वत्रकार छोड़ो, हमसे बड़ा पत्रकार है क्या? ...

    भोपाल। व्यापमं घोटाले के आरोपियों की रहस्यमय मौत को कवर करने गए एक चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवेदनहीन बयान दिया है। बाद में वे उपहासस्वरूप हंसे भी। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली। झाबुआ में कल कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडियाकर्मियों ने पत्रकार की मौत पर सवाल किए तो उन्होंने संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए ठहाके लगाए और कहा कि पत्रकार-वत्रकार छोड़ो, हमसे बड़ा पत्रकार है क्या? आश्चर्यजनक यह है कि विजयवर्गीय जब पत्रकार की मौत का मजाक उड़ा रहे थे तब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां मौजूद थे और मंत्री के बयान के बाद उनके चेहरे पर भी हल्की हंसी आ गई। बयान पर बवाल के बाद विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मैं बहुत साहसी व्यक्ति हूं, यदि गलत बोलता तो बोल देता। मैं कान पकड़ कर माफी मांगता हूं, पर मैंने गलत नहीं बोला।


अपनी राय दें