• व्‍यापमं: मप्र के राज्यपाल को हटाने संबंधी याचिका उच्चतम न्यायालय में मंजूर

    नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश के गवर्नर राम नरेश यादव को हटाने संबंधी याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। यह मांग याचिकाकर्ता ने व्यापमं घोटाले मामले के तहत की है। इसकी सुनवाई 9 जुलाई को होगी। इस याचिका के साथ ही कोर्ट इसी संबंध में दायर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह की भी याचिका पर सुनवाई करेगा। उन्होंने व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग के तहत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। ...

    नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय  ने मध्य प्रदेश के गवर्नर राम नरेश यादव को हटाने संबंधी याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। यह मांग याचिकाकर्ता ने व्यापमं घोटाले मामले के तहत की है। इसकी सुनवाई 9 जुलाई को होगी। इस याचिका के साथ ही कोर्ट इसी संबंध में दायर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह की भी याचिका पर सुनवाई करेगा। उन्होंने व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग के तहत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके अलावा भी दो अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई एक ही दिन होनी है। शनिवार को व्यापमं घोटाले को कवर करने गए टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश के गवर्नर को तुरंत हटाने की मांग की थी। इससे पहले भी यादव को हटाने के लिए मांग की जा चुकी है। गौरतलब है कि व्यापम घोटाले में राज्य के गवर्नर को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी तक उनपर मामला चलाने की इजाजत नहीं मिली है। इस मामले में उनका बेटा भी शक के दायरे में था, जिसकी अब मौत हो चुकी है। 


अपनी राय दें