• मेरठ में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद तनावपूर्ण शांति

    मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में कं‍करखेड़ा क्षेत्र में कल रात एक मामूली विवाद के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 12 से अधिक लोग घायल हो गये। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। पुलिस ने आज यहां बताया कि पावलीखास गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक खेत में ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली उतार देने पर विवाद शुरु हुआ। ...

    मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में कं‍करखेड़ा क्षेत्र में कल रात एक मामूली विवाद के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 12 से अधिक लोग घायल हो गये। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। पुलिस ने आज यहां बताया कि पावलीखास गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक खेत में ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली उतार देने पर विवाद शुरु हुआ। गांव में इसकी खबर फैली तो दोनों ही ओर से लोग मौके पर पहुंच गए और पथराव होने लगा। इस दौरान करीब 15 राउन्‍ड फायरिंग भी हुई जिससे गांव में दहशत फैल गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात किये जाने के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डेरा डाले हुए हैं। इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है हालांकि पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम जारी है और आज शाम तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है। 

     


अपनी राय दें