• मोदी मध्य एशिया और रूस की नौ दिवसीय यात्रा पर रवाना

    नई​ दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशिया और रूस की नौदिवसीय यात्रा के लिए आज रवाना हो गये, जहां वह ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दो मध्य एशियायी देशों के दौरे के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने रूस के उफा शहर जाएंगे। वहां से वापसी में वे तीन अन्य मध्य एशियाई देशों का दौरा करेंगे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य राष्ट्र हैं। ...

    नई​ दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशिया और रूस की नौदिवसीय यात्रा के लिए आज रवाना हो गये, जहां वह ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दो मध्य एशियायी देशों के दौरे के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने रूस के उफा शहर जाएंगे। वहां से वापसी में वे तीन अन्य मध्य एशियाई देशों का दौरा करेंगे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य राष्ट्र हैं।  मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो मात्र एक दौरे में पूरे मध्य एशियायी क्षेत्र का दौरा करेंगे। वह प्रत्येक देश में 24 घंटे से अधिक समय नहीं बितायेंगे। छह - सात जुलाई को  मोदी उज्बेकिस्तान में होंगे और उसके बाद सात-आठ जुलाई वह कजाख्स्तान में होंगे ,जिसके बाद वे रूस के उफा शहर की ओर उड़ान भरेंगे। उफा से वापसी में वह 10-11 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11-12 जुलाई को किर्गीज्स्तान और 12-13 जुलाई को तजाकिस्तान का दौरा करेंगे।  


अपनी राय दें