• बास्केटबॉल : भारत ने हासिल की तीसरी जीत

    बेंगलुरू ! दक्षिण एशियाई बास्केटबाल संघों के एशियन चैम्यिनशिप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए तीसरी जीत हासिल कर ली। श्रीलंकाई टीम भी टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी है और फाइनल में उसकी भिड़ंत भारत से होने की पूरी संभावना है।...

    बेंगलुरू !   दक्षिण एशियाई बास्केटबाल संघों के एशियन चैम्यिनशिप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए तीसरी जीत हासिल कर ली। श्रीलंकाई टीम भी टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी है और फाइनल में उसकी भिड़ंत भारत से होने की पूरी संभावना है। मौजूदा चैम्पियन भारत ने शनिवार को हुए मैच में भूटान को 119-52 के विशाल अंतर से मात दे दी, वहीं श्रीलंका ने मालदीव को 92-66 के अंतर से हराया। श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। श्रीलंकाई टीम शनिवार को अपना तीसरा मैच खेलेगी। भूटान ने शुरुआत अच्छी की और दूसरे क्वार्टर तक स्कोर 20-20 से बराबर रहा। इसके बाद हालांकि भारतीय टीम ने अपने खेल में सुधार किया और मध्यांतर तक 59-26 की बढ़त ले ली। भारत की ओर से गुरविंदर सिंह गिल ने 20 अंक, कर्नाटक के अरविंद ने 19 अंक और जोगिंदर सिंह सहारन ने 12 अंक जुटाए। जोगिंदर सिंह ने 10 अंक हासिल करने में साथी खिलाड़ियों की मदद भी की। भारत अब टूर्नामेंट के अपने शेष दो मैच रविवार मालदीव और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट में भारत के सामने श्रीलंका को ही गंभीर चुनौती माना जा रहा है।


अपनी राय दें