• जयललिता ने विधायक के रूप में शपथ ली

    चेन्नई ! तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने राधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जयललिता ने विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल के चैंबर में शपथ ली।...

    चेन्नई !   तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने राधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जयललिता ने विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल के चैंबर में शपथ ली। जयललिता ने भारी अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि अधिकांश विपक्षी दलों जैसे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), देसीय मूरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) तथा अन्य ने विभिन्न बहानों से चुनाव का बहिष्कार किया था। जयललिता को उपचुनाव में कुल 160,432 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सी.महेंद्रन को मात्र 9,710 मत ही मिले। जयललिता ने रिकॉर्ड 150,722 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। राधाकृष्णन नगर सीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक पी.वेत्रीवेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, जिन्होंने विधानसभा में जयललिता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दिया। उल्लेखनीय है कि साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में जयललिता श्रीरंगम सीट से विधायक चुनी गई थीं, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन बेंगलुरू की निचली अदालत के फैसले के कारण उन्हें न सिर्फ वह सीट, बल्कि मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी अपील पर सुनवाई की और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इसके बाद जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुईं, लेकिन उन्हें छह महीने के भीतर विधासभा से निर्वाचित होना था। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है।


अपनी राय दें