• विंबलडन : सानिया-मार्टिना तीसरे दौर में

    विंबलडन । भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के महिला युगल मुकाबलों के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। पहले दौर में चीन की झेंग साएसाए और कजाकिस्तान की जरीना दियास को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराने वाली सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की किमिको दाते क्रूम और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन को 6-0, 6-1 से हराया। ...

    विंबलडन । भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के महिला युगल मुकाबलों के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। पहले दौर में चीन की झेंग साएसाए और कजाकिस्तान की जरीना दियास को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराने वाली सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की किमिको दाते क्रूम और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन को 6-0, 6-1 से हराया। मैच के बाद मार्टिना ने कहा, "हम अच्छा खेल रही हैं। इस कारण मैं अगले दौर में पहुंचने को लेकर आश्वस्त थी। मैं किमिको और फ्रांसिस्का को काफी समय से जानती हूं और कारण मुझे पता था कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं होगा लेकिन हमने अच्छी शुरुआत की और उसे अंत तक कायम रखा।" सानिया और मार्टिना ने 45 मिनट में यह मैच अपने नाम किया। तीसरे दौर में सानिया और मार्टिना का सामना न्यूजीलैंड की मार्टिना इराकोविक और इंग्लैंड की हीदर वॉटसन तथा स्पेन की एनाबेल गारिग्वेज और अरांता सांतोंजा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।


अपनी राय दें