• मोहम्मद मासूम नहीं बनेंगे अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री

    काबुल । अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन 'अफगान वोलेसी जिरगा' ने आज रक्षा मंत्री के पद के लिए मोहम्मद मासूम स्तानिकजई के नाम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और राष्ट्रपति अशरफ गनी से इस पद के लिए किसी अन्य को नामित करने के लिए कहा। सदन के अध्यक्ष अब्दुल रॉफ इब्राहिम ने मतगणना के बाद कहा, "मोहम्मद मासूम को रक्षा मंत्री बनने के लिए आवश्यक 107 मत प्राप्त नहीं हुए, इसलिए सदन चाहता है कि राष्ट्रपति रक्षा मंत्री के पद के लिए किसी अन्य व्यक्ति का नाम पेश करें।" ...

    काबुल । अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन 'अफगान वोलेसी जिरगा' ने आज रक्षा मंत्री के पद के लिए मोहम्मद मासूम स्तानिकजई के नाम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और राष्ट्रपति अशरफ गनी से इस पद के लिए किसी अन्य को नामित करने के लिए कहा। सदन के अध्यक्ष अब्दुल रॉफ इब्राहिम ने मतगणना के बाद कहा, "मोहम्मद मासूम को रक्षा मंत्री बनने के लिए आवश्यक 107 मत प्राप्त नहीं हुए, इसलिए सदन चाहता है कि राष्ट्रपति रक्षा मंत्री के पद के लिए किसी अन्य व्यक्ति का नाम पेश करें।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, मतदान के दौरान सदन में मौजूद 213 सांसदों में से केवल 84 ने ही मोहम्मद मासूम के पक्ष में मत दिया, जबकि 104 ने उनके खिलाफ मत दिया। वहीं बाकी सांसद इस प्रक्रिया से दूर रहे। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में गनी के राष्ट्रपति के रूप में कामकाज संभालने के बाद से ही रक्षा मंत्रालय का कामकाज कार्यवाहक मंत्री संभाल रहे हैं।


अपनी राय दें