• ललित भाजपा की मदद का प्रयास कर रहे हैं : कांग्रेस

    नई दिल्ली ।​ कांग्रेस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पोस्ट की गई तस्वीर को तवज्जो न देते हुए कहा कि ललित केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद की कोशिश कर रहे हैं। ललित ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के साथ अपनी कुछ तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि राहुल कांग्रेस को बताएंगे कि उन्हें भी मेरी मेजबानी का लाभ मिला है।...

    नई दिल्ली ।​  कांग्रेस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पोस्ट की गई तस्वीर को तवज्जो न देते हुए कहा कि ललित केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद की कोशिश कर रहे हैं। ललित ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के साथ अपनी कुछ तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि राहुल कांग्रेस को बताएंगे कि उन्हें भी मेरी मेजबानी का लाभ मिला है। वह मेरे साथ बैठे थे।" यह तस्वीर आईपीएल के मैच से जुड़ी है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी साथ नजर आ रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने हालांकि, मोदी पर तस्वीर के सहारे भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया। माकन ने कहा, "छोटे मोदी इन तस्वीरों को ट्विटर पर साझा कर बड़े मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।" तस्वीर साझा करते हुए ललित ने कहा कि इनमें छेड़छाड़ नहीं की गई है।


अपनी राय दें