• विवेकानंद प्रेरणा के स्थायी स्रोत : मोदी

    नई दिल्ली ।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 112वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्थायी स्रोत हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं। वह प्रेरणा के स्थायी स्रोत हैं, जिनके विचार ने दुनियाभर में कई लोगों को प्रभावित किया है।"...

    नई दिल्ली ।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 112वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्थायी स्रोत हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं। वह प्रेरणा के स्थायी स्रोत हैं, जिनके विचार ने दुनियाभर में कई लोगों को प्रभावित किया है।" स्वामी विवेकानंद ने राम कृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। वेदांत तथा योग के भारतीय जीवनदर्शन से पश्चिमी देशों को परिचित कराने में उनका अहम योगदान है। उन्हें लोगों में धार्मिक जागरुकता लाने और हिन्दुत्व को दुनिया के बड़े धर्म के रूप में स्थापित करने का श्रेय जाता है। उनका निधन चार जुलाई, 1902 को हुआ था।


अपनी राय दें