• मोदी 16 जुलाई को बनारस दौरे पर

    वाराणसी । बनारस संसदीय सीट से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे। उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने यहां यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी 28 जून को बनारस का दौरा करने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया था। बनारस पहुंचे शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे। ...

    वाराणसी । बनारस संसदीय सीट से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे। उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने यहां यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी 28 जून को बनारस का दौरा करने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया था। बनारस पहुंचे शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय बनारस के छह घाटों को गोद लेने की घोषणा करेगा। शर्मा ने बनारस में ध्वस्त सीवर व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बनारस की हालत सुधारने में राज्य की सरकार केंद्र का सहयोग नहीं कर रही है। मोदी इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वह डीजल रेल इंजन कारखाने (डीएलडब्ल्यू) में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।


अपनी राय दें