• भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी से उत्साहित : मोदी

    नई दिल्ली ।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के 239वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "अमेरिका के प्यारे भाइयों और बहनों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत और अमेरिका के बीच यह संबंध साझा मूल्यों से जुड़ा हुआ है। हम दोनों ही जीवंत लोकतंत्र हैं और अपने लोकतांत्रिक ढांचे पर हमें गर्व है।"मोदी ने कहा, "हमारे आर्थिक संबंध मजबूत और हमारे सांस्कृतिक संबंध जीवंत हैं। पिछले साल मैं अमेरिका गया था और इस साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे। ...

    नई दिल्ली ।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के 239वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "अमेरिका के प्यारे भाइयों और बहनों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत और अमेरिका के बीच यह संबंध साझा मूल्यों से जुड़ा हुआ है। हम दोनों ही जीवंत लोकतंत्र हैं और अपने लोकतांत्रिक ढांचे पर हमें गर्व है।"मोदी ने कहा, "हमारे आर्थिक संबंध मजबूत और हमारे सांस्कृतिक संबंध जीवंत हैं। पिछले साल मैं अमेरिका गया था और इस साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे। वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने, जिन्होंने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।" मोदी ने कहा, "निश्चित रूप से इन दोनों यात्राओं से भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती आई है।" उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों से दोनों देशों के लोगों तथा दुनियाभर को लाभ होगा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में हमारे संबंध और अधिक बेहतर होंगे।" अमेरिका चार जुलाई, 1776 को औपचारिक रूप से ब्रिटेन से अलग हो गया था।


अपनी राय दें