• पाकिस्तान रेल हादसा : 19 शव बरामद

    इस्लामाबाद ।​ पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में रेल हादसे में मारे गए सभी 19 लोगों का शव बरामद कर लिए गए हैं। यह हादसा एक पुल को पार करने के दौरान सेना की एक रेलगाड़ी के चार डिब्बे के नहर में गिर जाने से हुआ। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए सात-सदस्यीय संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। समाचार-पत्र 'डॉन' की रपट के अनुसार, पाकिस्तान रेलवे की टीमों ने तीन डिब्बे को पानी से निकाल लिया है।...

    इस्लामाबाद ।​ पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में रेल हादसे में मारे गए सभी 19 लोगों का शव बरामद कर लिए गए हैं। यह हादसा एक पुल को पार करने के दौरान सेना की एक रेलगाड़ी के चार डिब्बे के नहर में गिर जाने से हुआ। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए सात-सदस्यीय संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है।  समाचार-पत्र 'डॉन' की रपट के अनुसार, पाकिस्तान रेलवे की टीमों ने तीन डिब्बे को पानी से निकाल लिया है। रेलगाड़ी का इंजन हालांकि, नहर से नहीं निकल पाया है। मृतकों में चार सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। उनका शव आज पंजाब के गुजरांवाला केंट में प्रार्थना सभा के बाद उनके शहर भेज दिया गया। सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। रेलगाड़ी के शेष 17 डिब्बे को नजदीकी स्टेशन पहुंचाया गया और पटरी को साफ कराया गया।


अपनी राय दें