• सेंट स्टीफन यौन शोषण मामला : प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर रोक

    नयी दिल्ली ! दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंट स्टीफन काॅलेज की पीएचडी की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार की गिरफ्तारी पर 17 अगस्त तक के लिए आज रोक लगा दी। न्यायालय ने कॉलेज रसायन विभाग के 40-वर्षीय सहायक प्रोफेसर का बयान सुनने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई।...

    नयी दिल्ली !   दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंट स्टीफन काॅलेज की पीएचडी की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार की गिरफ्तारी पर 17 अगस्त तक के लिए आज रोक लगा दी। न्यायालय ने कॉलेज रसायन विभाग के 40-वर्षीय सहायक प्रोफेसर का बयान सुनने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई। न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर ने दिल्ली पुलिस को जारी नोटिस में इस मामले की जांच की विस्तृत स्थिति रिपोर्ट अगली सुनवाई की तिथि (17 अगस्त) से पहले पेश करने को कहा है। उच्च न्यायालय ने इस बीच आरोपी प्रो. कुमार को पुलिस के साथ जांच में पूरी मदद करने का भी आदेश दिया। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस अगली सुनवायी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी। निचली अदालत ने 23 जून को प्रो़. कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।


अपनी राय दें