• नडाल की सनसनीखेज हार, वावरिंका चौथे दौर में

    लंदन ! विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अौर 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा जबकि फ्रेंच आेपन चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने अपना अभियान जारी रखते हुये चौथे दौर में जगह बना ली।...

    लंदन !   विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अौर 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा जबकि फ्रेंच आेपन चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने अपना अभियान जारी रखते हुये चौथे दौर में जगह बना ली। जर्मनी के एक अनजान खिलाड़ी जस्टिन ब्राउन ने विंबलडन में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुये नडाल को दूसरे राउंड में 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से चौंका दिया और रातों रात इस टूर्नामेंट में सुर्खियों में आ गये।

    वावरिंका, गोफिन और गास्के तीसरे दौर में . चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका, 16वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन और 21वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के रिचर्ड गास्के ने शुक्रवार को तीसरे राउंड के मुकाबले जीतकर चौथे दौर में जगह बना ली। वावरिंका ने स्पेन के फर्नांडो वेरदास्को को एक घंटे 53 मिनट में 6-4, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। फ्रेंच ओपन चैंपियन वावरिंका का चौथे दौर में गोफिन से मुकाबला होगा जिन्होंने साइप्रस के मार्काेस बगदातिस को एक घंटे 44 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया। गास्के ने उलटफेर करते हुये 11वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को एक घंटे 55 मिनट में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।


    नडाल की हार से टेनिस जगत स्तब्ध  तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में नडाल की हार से टेनिस प्रेमी और खुद नडाल सकते में आ गये हैं। पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे और रैंकिंग में 10वें नंबर पर गिर चुके नडाल वर्ष 2006 से 2011 के बीच 2009 को छोड़कर हर बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार चौथा वर्ष है जब नडाल को इस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में 100 या उससे भी निचली रैंक के खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल से पहले बाहर किया है। इससे पहले 100वीं रैंक लुकास रोसोल ,स्टीव डार्सिस(135) और निक किर्गियोस(144) उन्हें हरा चुके हैं। 30 वर्षीय ब्राउन ने सेंटर कोर्ट पर नडाल के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुये बेहतरीन सर्व एंड वाॅली खेल से पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ब्राउन ने कहा“ मैं कभी भी सेंटर कोर्ट पर नहीं खेला था तो मैंने सोचा कि मैं मजा करूंगा।” ब्राउन की नडाल पर यह जीत कोई तुक्का नहीं कही जा सकती है क्योंकि जर्मन खिलाड़ी इससे पहले भी हाले ओपन में नडाल को हरा चुके हैं और उनका स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ अब 2-0 का रिकार्ड हो गया है। फेडरर और मरे की शानदार जीत आठवें खिताब की तलाश में लगे दूसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और तीसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे ने जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर ने अमेरिका के सैमी क्वेरी को 6-4, 6-2, 6-2 से और मरे ने हालैंड के टामी हासे को 6-1, 6-1, 6-4 से हराया। फेडरर का अगले दौर में आस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ से और मरे का 25वीं सीड इटली के आंद्रियस सैपी से मुकाबला होगा। मुझ पर कोई दबाव नहीं था- ब्राउन जर्मन मां और जमैकन पिता की संतान ब्राउन ने नडाल के खिलाफ मुकाबले में दबाव का संकेत नहीं दिया और वह बेहद खुले अंदाज में खेले। ब्राउन ने मैच के बाद कहा“ मुझे लगता है कि हाले में मेरे पिछले मैच के कारण ऐसा हुआ। मैंने पिछला मैच भी नडाल के खिलाफ ग्रास पर ही खेला था और उससे मिले विश्वास की बदौलत मैं यहां भी जीत सका। नडाल जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खोने के लिये कुछ नहीं होता इसलिये मैच आसान हो जाता है। मैं उनके खिलाफ हमेशा ग्रास पर ही खेलना चाहूंगा।” मैच में ब्राउन ने कुल 131 अंक बटोरे जबकि नडाल के हिस्से में 118 अंक आये। जर्मन खिलाड़ी ने कुल 13 एस लगाये और 58 विनर्स झोंके जबकि नडाल ने नौ एस अौर 42 विनर्स लगाये। इसके अलावा 10वीं सीड खिलाड़ी ने तीन डबल फाल्ट और 15 बेजां भूलें कीं। गैर वरीय ब्राउन का तीसरे दौर में 22वीं सीड सर्बिया के विक्टर ट्रोएकी से मुकाबला होगा जिन्होंने ब्रिटेन के एल्जाज बेडेन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-4 से हराया। अन्य मुकाबलों में 13वीं सीड फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा ने स्पेन के रामोस विनोलास को 6-3, 6-4, 6-4 से और छठी सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। 12वीं सीड फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने स्लोवाकिया के ब्लाज कावसिस को 6-1, 6-1, 6-7, 6-1 से और 18वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने हमवतन एड्रियन मैनारिनो को 7-6, 6-3, 7-6 से हराया। चैंपियन क्वीताेवा और वोज्नियाकी तीसरे दौर में महिलाओं में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और गत चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा और पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने दूसरे दौर में जीत दर्ज की। क्वीतोवा ने जापान की कुरूमी नारा को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से और वोज्नियाकी ने चेक गणराज्य की डेनिसा एलर्टटोवा को 6-1, 7-6 से हराया। दो बार की चैंपियन क्वीतोवा के सामने जापानी खिलाड़ी पूरी तरह नौसिखिया साबित हुई और कोई ब्रेक अंक हासिल नहीं कर सकी जबकि क्वीतोवा ने 12 ब्रेक अंकों में से पांच मौकों को भुनाया। वर्ष 2011 और 2014 में खिताब जीत चुकीं चेक खिलाड़ी ने 10 एस और 23 विनर्स लगाये। क्वीतोवा का तीसरे दौर में 28वीं सीड सर्बिया की येलेना यांकोविच से मुकाबला होगा जिन्होंने रूस की एवजीनिया रोडिना को 6-7, 6-1, 6-3 से हराया था। पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का ने भी एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया की एज्ला टामलाजोविक को 6-0, 6-2 से पराजित किया जबकि आठवीं सीड रूस की एकातेरिना माकारोवा गैर वरीय स्लोवाकिया की मैग्दालेना रिबारीकोवा के हाथों 2-6, 5-7 से उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं। 10वीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने रूस की अनास्तासिया पैविलचेनकोवा को 7-5 6-2 से पराजित किया।

अपनी राय दें