• पी.एम.टी. फर्जीवाड़ा में फरार 12 आरोपियों पर इनाम घोषित

    भोपाल ! मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल एस.टी.एफ. ने पी.एम.टी. 2012 और 2013 मामले में फरार 12 आरोपियों पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।...

    भोपाल  !   मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल एस.टी.एफ. ने पी.एम.टी. 2012 और 2013 मामले में फरार 12 आरोपियों पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसटीएफ ने पी.एम.टी. 2012 मामले में फरार आरोपी 1- सुनील पटेल पिता मिजाजी लाल, निवसी ग्राम भुजपुरा, जिला भिण्ड, 2- रामकुमार पिता रामलाल निवासी भीकमपुर उर्फ प्रानपुर शहर, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत (उ0 प्र0) 3- राजीव कुमार शर्मा पिता लल्लन शर्मा, निवासी ग्राम देवरिया, पोस्ट हल्लापुर, जिला कुशीनगर (उ0प्र0), 4- विवेक पटेल पिता राजेन्द्र प्रसाद, निवासी 230 पालिया, रियाली चिरेधापुर तहसील सोहावल ब्लाक मसोदा, जिला फैजाबाद (उ0प्र0) 5- शिवप्रताप मौर्य पिता विजय बहादुर मौर्य निवासी मंदेरडीह पोस्ट रायपुर, थाना मुगरा बादशाहपुर, तहसील मछली शहर, जिला जौनपुर (उ0प्र0) और 6- परसाराम पिता पेमाराम, निवासी ग्राम सोबड़ावास, थाना व तहसील बागोड़ा, जिला जालोरा ( राजस्थान) पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसी प्रकार, एस.टी.एफ. ने पी.एम.टी. 2013 मामले में फरार आरोपी- 1- पियुष जैसवाल पिता बलराम जैसवाल निवासी चोरी-चैरा मुुण्डेरा बाजार जिला गोरखपुर (उ0प्र), 2- रवि कुमार कुशवाह, निवासी ग्राम अंतरी पोस्ट कैलारस जिला मुरेना (म0प्र0), 3- विनित कुमार पिता कमलेश सिंह यादव , निवासी ग्राम नारायणपुर ककराही, दौलतपुर, जिला गाजीपुर (उ0प्र0), 4- अफसर खान पिता अब्ुदल जब्बार खान, निवासी ग्राम आवाजीपुर पोस्ट रिठवासन, थाना चाॅदपुर, तहसील बिंदकी जिला फतेहपुर (उ0प्र0), 5- मृत्युंजय प्रधान पिता श्रीराम प्रधान निवासी ग्राम व पोस्ट मीरानपुर, मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर (उ0प्र0) और 6- सराफत हुसैन पिता बसारत हुसैन निवासी ग्राम व पोस्ट उतरांव हांडिया जिला इलाहाबाद (उ0प्र0) पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उक्त आरोपियों के सम्बन्ध में एसटीएफ को फोन नम्बर 0755-243305/2579762 पर सूचना दी जा सकती है।


अपनी राय दें