• नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जल्दी पूरा करें पुलों का काम - गृह सचिव

    नयी दिल्ली ! केन्द्रीय गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित राज्यों से विकास और सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जाने वाले 15 पुलों के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये हैं।...

    नयी दिल्ली  !  केन्द्रीय गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित राज्यों से विकास और सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जाने वाले 15 पुलों के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। श्री गोयल ने आज यहां नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों और मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों की बैठक में इन पुलों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन पुलों को बनाने में आड़े आ रही सभी अड़चनों को जल्दी से दूर किया जाना चाहिए । इन पुलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्राें में विकास कार्यों तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इनमें से 5 ओडिशा,4 झारखंड , दो -दो महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ और आन्ध्र प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में एक -एक पुल बनाया जा रहा है। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण योजना के पहले चरण के काम की समीक्षा तथा दूसरे चरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। गृह सचिव ने सभी राज्यों से इन पुलों का निर्माण कार्य तेजी से निर्धारित समय में पूरा करने को कहा । सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए चार स्तरीय रणनीति अपना रही है, जिसमें सुरक्षा संबंधी उपायों के साथ साथ विकास कार्यों पर बल देना , स्थानीय लोगों के अधिकार सुनिश्चित करना , आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा तथा लोगों की अवधारणा को बदलना शामिल है।


अपनी राय दें