• गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध, 200 विद्यार्थी हिरासत में

    नई दिल्ली । अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सदस्य गजेंद्र चौहान को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने को लेकर आज विरोध-प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विरोध-प्रदर्शन में एफटीआईआई के अलावा जवाहर लाल नेहरू(जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल रहे। विद्यार्थियों ने यहां शास्त्री भवन स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। ...

    नई दिल्ली  अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य गजेंद्र चौहान को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने को लेकर आज विरोध-प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विरोध-प्रदर्शन में एफटीआईआई के अलावा जवाहर लाल नेहरू(जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल रहे। विद्यार्थियों ने यहां शास्त्री भवन स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। एफटीआईआई के छात्र किस्ले ने बताया, "एएफटीआईआई का भगवाकरण किया जा रहा है और सांस्कृतिक एवं कला संस्थानों के प्रमुखों के रूप में भाजपा के करीबियों को नियुक्त किया जा रहा है।" पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए विद्यार्थियों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने ले लाया गया है। एक अधिकारी ने कहा, "यह सुनिश्चित किया गया है कि विरोध-प्रदर्शन बेकाबू न हो।" गजेंद्र चौहान के मनोनयन का विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संचालन परिषद के पुनर्गठन की भी मांग की। संस्थान के विद्यार्थी इससे पहले भी गजेंद्र की नियुक्ति को राजनीति से प्रेरित बताकर बेमियादी हड़ताल पर जा चुके हैं। 


अपनी राय दें