• अमेरिका ने की 7 फीफा अधिकारियों के प्रत्यर्पण की मांग

    अमेरिकी न्याय विभाग ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सात अधिकारियों के प्रत्यर्पण के लिए स्विट्जरलैंड को निवेदन भेजा है।...

    जेनेवा !  अमेरिकी न्याय विभाग ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सात अधिकारियों के प्रत्यर्पण के लिए स्विट्जरलैंड को निवेदन भेजा है। ये अधिकारी इस समय स्विट्जरलैंड में पिछले पांच सप्ताह से हिरासत में चल रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका की ओर से स्विट्जरलैंड के संघीय न्याय विभाग को गुरुवार को प्रत्यर्पण का औपचारिक निवेदन मिला। फीफा के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सहित फीफा से जुड़े हुए कुछ कारोबारियों के प्रत्यर्पण की मांग भी की गई है। इन लोगों पर 10 करोड़ डॉलर से अधिक राशि के भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप है। स्विट्जरलैंड के न्याय विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, "बर्न स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक जुलाई, 2015 को द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के तहत निर्धारित समयावधि के अंदर प्रत्यर्पण का औपचारिक निवेदन भेजा।" स्विस न्याय विभाग ने अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा मिले निवेदन पर कार्रवाई करने पर कहा, "ये अपराध चूंकि अमेरिकी धरती पर बनाए गए और किए गए तथा रुपयों का लेनदेन भी कथित तौर पर अमेरिकी बैंकों से किया गया।"


अपनी राय दें