• किरण रिजिजू से राजनेताओं ने की माफी की अपील

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू पर एयर इंडिया की फ्लाइट देर करवाने के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में दिए गए जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के बयान के बाद आए भारतीय वायु सेना के बयान में काफी कुछ विरोधाभास नजर आ रहा है। आईएएफ ने अपने बयान में कहा है कि विमान से किसी भी यात्री को उतारा नहीं गया था बल्कि आठ यात्रियों को इसमें सवार होने से रोका गया था। आईएएफ ने यह भी कहा है कि विमान को उनके कहने पर ही रोका गया था। इसके अलावा विमान पर जिन्हें सवार होने से रोका गया वह सैन्य अधिकारी नहीं बल्कि आईएफएस अधिकारी था। ...

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू पर एयर इंडिया की फ्लाइट देर करवाने के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में दिए गए जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के बयान के बाद आए भारतीय वायु सेना के बयान में काफी कुछ विरोधाभास नजर आ रहा है। आईएएफ ने अपने बयान में कहा है कि विमान से किसी भी यात्री को उतारा नहीं गया था बल्कि आठ यात्रियों को इसमें सवार होने से रोका गया था। आईएएफ ने यह भी कहा है कि विमान को उनके कहने पर ही रोका गया था। इसके अलावा विमान पर जिन्हें सवार होने से रोका गया वह सैन्य अधिकारी नहीं बल्कि आईएफएस अधिकारी था। इससे पूर्व राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दावा किया था कि उनके पास फ्लाइट का कंफर्म टिकट था और फ्लाइट समय पर जाने वाली थी। लेकिन इसका समय बदल दिया गया। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी।उनका कहना था कि क्योंकि केंद्रीय मंत्री का दिल्ली पहुंचना जरूरी था लिहाजा यात्रियों से सीट छोड़ने के लिए गुजारिश की गई जिसपर वह मान गए। निर्मल ने कहा कि रिजिजू को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है, लिहाजा एयर इडिया ने इसके लिए नियमों के तहत ही कार्रवाई की। निर्मल सिंह ने कहा कि सभी फ्लाइट पकड़ने के लिए तय समय से 20 मिनट पहले ही पहुंच गए थे। राज्य के डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि विमान के पायलट ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत उन्होंने 26 जून को एयर इंडिया से भी की है। अब इस मामले में कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री को कटघरे में घसीटना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता पीसी चाको ने कहा है कि आपातकाल के समय जब कुछ मंत्रियों की वजह से फ्लाइट 5-10 मिनट लेट हुई थी तो यह बड़ी खबर बनी थी। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री और अन्य साथियों के पास फ्लाइट का कंफर्म टिकट था तो जिन यात्रियों को उतारा गया उनके पास भी कंफर्म टिकट था। वहीं कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्हें रिजिजू से ऐसी उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को इस वीआईपी कल्चर के बारे में अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सफाई देनी चाहिए। वहीं भाजपा नेता इस मामले में बचाव की मुद्रा में नज़र आए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,"इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है तो कमेंट करना ठीक नहीं रहेगा। पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में सही बातें एटीसी रिपोर्ट के आने के बाद ही सामने आएंगी। दूसरी ओर इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने सख्त रुख इख्तियार करते हुए रिजिजू से माफी मांगने की अपील की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट को न सिर्फ लेट करवाया बल्कि उसमें बैठे तीन यात्रियों को भी उतरवाया। आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।


     

अपनी राय दें