• कल से देशभर में लागू हो जाएगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

    नई दिल्ली। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) कल से देशभर में लागू की जाएगी। डॉट ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। मौजूदा सिस्टम में अगर किसी व्यक्ति के पास दिल्ली का नंबर है, तो उसे मुंबई, पटना या किसी और सर्कल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहां जाने पर अलग नंबर लेना होता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। एक ही नंबर पर आप जगह की अदला-बदली कर सकते हैं। अभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स उसी टेलीकॉम सर्किल में सर्विस प्रोवाइडर की अदला-बदली कर सकते हैं।...

    नई दिल्ली। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) कल से देशभर में लागू की जाएगी। डॉट ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। मौजूदा सिस्टम में अगर किसी व्यक्ति के पास दिल्ली का नंबर है, तो उसे मुंबई, पटना या किसी और सर्कल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहां जाने पर अलग नंबर लेना होता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। एक ही नंबर पर आप जगह की अदला-बदली कर सकते हैं। अभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स उसी टेलीकॉम सर्किल में सर्विस प्रोवाइडर की अदला-बदली कर सकते हैं। जबकि एमएनपी ने यह सुविधा दिया है कि अब कस्टमर्स को दूसरे राज्यों ओर सर्किल में भी मोबाइल फोन नंबर नहीं बदलना होगा। भारती एयरटेल ने सबसे पहले इसकी शुरूआत कर दी है। एयरटेल ने कहा है कि वह एमएनपी को देश भर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारती एयरटेल ने कहा है कि देश भर में मौजूद मोबाइल यूजर्स को दूसरे राज्य में जाने के बाद अपना नंबर नहीं बदलना पड़ेगा। ऐसे एक्टिव होगा मोबाइल पोर्टेबिलिटी - मोबाइल फोन से PORT 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मैसेज करना होगा। - एसएमएस भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त हो जाएगा। - इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (एमएनपी), कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ जमा कराना होगा। - नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि कोई बकाया नहीं है।


अपनी राय दें