• बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 18 रुपए सस्ता

    नई दिल्ली ! आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 18 रुपए तक की कमी कर दी है।...

    दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 608.50 का नई दिल्ली !  आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 18 रुपए तक की कमी कर दी है। इसके अलावा विमान ईंधन तथा ऑटो गैस के दाम में भी कमी की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर बीती आधी रात से 608.50 रुपए का हो गया है। 1 जून को इसकी कीमत 626.50 रुपए प्रति सिलिंडर की गई थी। इस साल मार्च से यह बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की सबसे कम दर है। उल्लेखनीय है कि कल पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे तथा डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की कमी की घोषणा की गई थी। ये दरें भी बीती आधी रात से लागू हो गई हैं।


     

अपनी राय दें